1. बाज़ीचा-ए-अत्फाल है दुनिया मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़  तमाशा  मेरे आगे


[ बाज़ीचा = play/sport, अत्फाल = children ]

Listen This


2. इक खेल है औरंग-ए-सुलेमां मेरे नज़दीक
इक  बात  है एजाज़-ए-मसीहा  मेरे  आगे


[ औरंग = throne, एजाज़ = miracle ]


3. जुज़ नाम नहीं सूरत-ए-आलम मुझे मंज़ूर
जुज़ वहाँ नहीं  हस्ती-ए-आशिया  मेरे आगे


[ जुज़ = other than; आलम = world, हस्ती = existence; आशिया = things/items ]

4. होता है निहां  गर्द  में सहरा मेरे होते
घिसता है जबीं ख़ाक़ पे दरिया मेरे आगे


[ निहां = hidden, गर्द = dust, सहरा = desert, जबीं = forehead ]

5.  मत पूछ के क्या हाल है मेरा तेरे पीछे ?
तू  देख  के  क्या  रंग  तेरा  मेरे  आगे


6. सच कहते हो, ख़ुदबीं-ओ-ख़ुद-आरा ना क्यों हूं ?
बैठा   है   बुत-ए-आईना-सीमा   मेरे    आगे


[ ख़ुदबीं = proud; ख़ूद-आरा = self adorer; बुत = beloved; आईना-सीमा = like the face of a mirror]

7. फिर देखिए अंदाज़-ए-गुल-अफ्शानी-ए-गुफ़्तार
रख दे कोई  पैमाना-ओ-सहबा  मेरे  आगे


[ गुल-अफ्शानी = to scatter flowers; गुफ़्तार = speech/discourse; सहबा =  wine, especially red wine ]

8. नफ़रत का गुमां गुज़रे है, मैं रश्क से गुज़रा
क्यों  कर  कहूँ,  लो  नाम  ना  उसका  मेरे  आगे


[ गुमां = doubt, रश्क = envy ]

9.  इमां मुझे रोके है जो खींचे है मुझे  कुफ्र
क़ाबा   मेरे  पीछे  है  कलीसा  मेरे  आगे


[ कुफ्र = impiety, कलीसा = church/cathedral ]

10. आशिक़ हँ, पे माशूक़-फरेबी है मेरा काम
मजनूं  को  बुरा  कहती  है लैला  मेरे आगे


[ फरेबी = a fraud/cheat ]

11. ख़ुश होते हैं पर वस्ल में यों मर नहीं जाते
आई   शब-ए-हिजरां  की   तमन्ना   मेरे  आगे


[ हिज्र = separation ]

12. है मौज-ज़ां इक क़ुलज़ूम-ए-ख़ूं, काश, यही हो
आता  है  अभी  देखिए  क्या-क्या   मेरे  आगे


[ मौज-ज़ां = exciting, क़ुलज़ूम = sea, ख़ूं = blood ]

13. गो हाथ को जुम्बिश नहीं आहों में तो दम है
रहने   दो   अभी  साग़र-ओ-मीना   मेरे   आगे


[ जुम्बिश = movement, साग़र-ओ-मीना = goblet ]

14.  हम-पेशा-ओ-हम-मशर्ब-ओ-हम-राज़  है मेरा
ग़ालिब को बुरा क्यों कहो अच्छा मेरे आगे


[ हम-पेशा = of the same profession; हम-मशर्ब = of the same habits/a fellow boozer; हम-राज़ = cofidante]